Steelbird ने फाइटर हेलमेट किया लॉन्च, साथ में मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Steelbird ने फाइटर हेलमेट किया लॉन्च, साथ में मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

प्रेषित समय :08:50:08 AM / Tue, May 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड ने अपनी नई फाइटर हेलमेट की सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस हेलमेट को अपने हिमाचल प्रदेश के बद्दी प्लांट में लॉन्च किया. जिस दौरान स्टीलबर्ड के एमडी राजीव कपूर और इस हेलमेट को डेवलप करने वाली टीम के सदस्य मौजूद थे. राजीव कपूर के अनुसार स्टीलबर्ड का फाइटर हेलमेट राइर्डस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस हेलमेट में सेफ्टी के साथ कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो राइड के दौरान सेफ्टी के साथ आराम का ख्याल रखते हैं. अगर आप भी टू-व्हीलर चलाते हैं तो आप सेफ्टी और दूसरे फीचर्स को ध्यान में रखकर फाइटर हेलमेट सीरीज में से अपने लिए हेलमेट खरीद सकते हैं.

हेलमेट की खासियत
स्टीलबर्ड के इस हेलमेट में सेफ्टी के लिए तो कई फीचर्स दिए हुए है. साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनसाइड स्पीकर्स, एंटी फॉग शील्ड, LED लाइट (रात में पीछे से आने वाले वाहन को इंडिकेट करने लिए) दी हुई है. स्टीलबर्ड फाइटर हेलमेट को आप कंपनी के आउटलेट, हेलमेट रिटेल स्टोर और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

हेलमेट के सेफ्टी फीचर्स
स्टीलबर्ड के फाइटर सीरीज हेलमेट में हाई इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक मटेरियल का यूज किया है, जो इस हेलमेट को वजन में तो कम करता ही है, साथ ही इस हेलमेट को दूसरे हेलमेट के मुकाबले काफी मजबूत करता है. स्टीलबर्ड के अनुसार फाइटर सीरीज के हेलमेट को डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की ओर से सेफ्टी के लिए सर्टिफाइड किया गया है.

हेलमेट की प्राइस
स्टीलबर्ड के फाइटर सीरीज हेलमेट की प्राइस 2999 रुपए से शुरू होती है. लेकिन इस हेलमेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलती. इसके अलावा इस सीरीज में हेलमेट के 5 ऑप्शन और मिलते हैं

फाइटर एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-30 ₹3629
फाइटर एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-70 ₹4099
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ₹4659
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फाइंटर एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-30 ₹5279
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फाइंटर एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-70 ₹5759