पलपल संवाददाता, भोपाल। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में जारी हिंसा में मध्यप्रदेश के 1200 से ज्यादा मेडिकल छात्र फंसे है। जो बहुत ही ज्यादा डरे हुए है, ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्रों से वीडियो कॉल पर बात कर उनका हालचाल जाना है। उन्होने आप लोग चिंता न करें सरकार आपके साथ है।
सीएम मोहन यादव से चर्चा करते हुए छात्रों ने कहा कि सर ऑन लाइन परीक्षा करा दीजिए, जिसपर श्री यादव ने कहा कि सरकार को आपकी चिंता है, सरकार आपके साथ है। आप छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई करे, जल्द ही परीक्षा होने वाली है, इसके बाद जब ढाई महीने की छुट्टी पड़ेगी तो तब घर बुला लिया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि किर्गिस्तान में पाकिस्तान के छात्रों का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया है, एमपी के उज्जैन, मंदसौर, नीमच सहित अन्य शहरों के बच्चों से चर्चा हुई है वे सभी सुरक्षित है। भारत सरकार से संपर्क करते हुए किर्गिस्तान सरकार से बातचीत हो रही है। यह निर्णय लिया गया है परीक्षा के बाद सभी छात्रों को बुला लिया जाएगा। वहां के प्रशासन से भी बात की गई है कि वक्त पर परीक्षा करा दी जाए, छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। सीएम मोहन यादव का कहना है कि भारत के करीब 30000 छात्र पढ़ाई कर रहे है। जिसमें करीब 1200 बच्चे एमपी के है। जब कोई लोकल विवाद होता है तो थोड़ा तनाव होता ही है, लेकिन सभी बच्चों को सुरक्षा मिली हुई है, वे छात्रावास में सुरक्षा है, पुलिस के पुख्ता इंतजाम है।
चायवाले को आयकर विभाग ने भेजा 49 करोड़ पेनल्टी का नोटिस, जानें क्या है मामला
AAP नेता मनीष सिसोदिया को फिर बड़ा झटका, कोर्ट ने 31 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
चीन में कोयला खदान में हादसा, कार्बन डाई ऑक्साइड रिसाव से पांच लोगों की मौत