सोनी ने BRAVIA 2 Series के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. ये टेलीविजन 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं और इन्हें Google TV के साथ इंटीग्रेट किया गया है. इसके साथ यूजर कई सारे ऐप्स, लाइव टीवी चैनल औए स्ट्रीमिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये TV बेहतरीन व्यू एक्सपीरियंस देता है, फिर चाहे आप इस पर गेम खेल रहे हों या अपनी पसंदीदा फिल्म या टीवी शो देख रहे हों.
Sony BRAVIA 2 Series को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. एक S25 वेरिएंट है दूसरा S20 वेरिएंट है. ये स्मार्ट टीवी X1 4K प्रोसेसर और लाइव कलर टेक्नोलॉजी के साथ बढ़िया कलर्स, कंट्रास्ट और डिटेलिंग के साथ वीडियो पेश करते हैं.
साइज और क्वालिटी- ब्राविया 2 सीरीज के स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के साइज में उपलब्ध हैं. इनमें एक्स-रियलिटी प्रो, Motionflow™ XR के साथ बढ़िया 4K पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगी. वहीं साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें तगड़े बास, डॉल्बी ऑडियो और फेज टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल और नेचुरल साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा.
फीचर्स- गूगल टीवी के साथ ये डिवाइस स्मार्ट यूजर एक्सपीरियंस देते हैं और इन्हें एपल एयरप्ले और होमकिट के जरिए कनेक्ट भी किया जा सकता है. इन स्मार्ट टीवी पर 10 हजार से ज्यादा ऐप डाउनलोड किए जा सकते हैं और 7 लाख से ज्यादा फिल्में और टीवी एपिसोड देखे जा सकते हैं. आप इसे ‘Hey Google’ बोलकर कमांड भी दे सकते हैं. इस तरीके से टीवी पर कुछ भी आसानी से सर्च किया जा सकता है. इसके अलावा यूजर फोन या लैपटॉप के जरिए अपनी वॉचलिस्ट भी ऐड कर सकते हैं.
सोनी ब्राविया 2 सीरीज के स्मार्ट टीवी PS5 गेम प्ले भी सपोर्ट करते हैं. इसके S25 वेरिएंट पर आप आसानी से गेम खेल सकते हैं. इसमें HDMI 2.1 पोर्ट दिया गया है. टीवी के रिमोट वॉइस सपोर्ट फीचर्स के साथ आते हैं, इसलिए आप बोलकर भी कमांड दे सकते हैं.
कीमत- सोनी ब्राविया 2 सीरीज के तहत आने वाले KD-65S25 मॉडल की कीमत 95,990 रुपये है. वहीं KD-55S25 मॉडल की कीमत 74,990 रुपये है. इनकी सेल 24 मई से शुरू होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Vu टेलीविज़न ने भारत में Vu सिनेमा टीवी 2024 एडिशन किया लॉन्च
टीवी सीरियल तारक मेहता के सोढ़ी पिछले 5 दिन से लापता, पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का मामला
डिश टीवी ग्राहकों को अब टीवी सब्सक्रिप्शन के अंतर्निहित देगा ओटीटी सेवाएं