पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजनी बांध में नाव पलटने से दो बच्चों समेत छह लोग डूब गए. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने बताया कि डूबने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नाव सेवा कलाशी और भूगांव गांव के बीच संचालित होती है. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम सात लोगों को ले जा रही नाव तेज हवाओं और बारिश के बाद पलट गई.
यह घटना 21 मई की शाम को पुणे से करीब 140 किलोमीटर दूर पर हुई। शुरुआती रिपोर्ट से पता चला कि नाव पर सवार 6 लोग अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने कहा कि नाव पर सवार लोगों के डूबने की संभावना है। वोट में कुल 7 लोग सवार थे। जिसमें से अबतक 1 की ही जान बच पाई है। उसने लोगों से मदद की गुहार मांगी। उसकी आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए आगे बढ़े। पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि "नेशनल डिज़ासटर रिलीफ टीम और स्टेट डिज़ासटर रिलीफ टीम, लोकल पुलिस की टीम घटनास्थल पर लोगों को ढूंढने में जुटी है। अभी भी बचाव कार्यों के लिए तैनात हैं।" जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इलाके में तेज आंधी और बारिश हो रही थी। अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण नाव नदी में पलट गई। इस नाव पर प्रतिदिन लोग सवार होकर नदी के इस पार से उस पार जाते थे। इस हादसे का कारण मौसम को बताया जा रहा है।