इमोशन और जज़्बात ही हैं, जो रोबोट और इंसान में असली फर्क करते हैं. हालांकि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिये ये दूरी भी खत्म होती जा रही है. हाल ही में पड़ोसी देश चीन की एक ऐसी लड़की की कहानी वायरल हुई है, जिसने चैटजीपीटी से बात की और फिर उसे इतना अच्छा लगा कि वो उसे छोड़ना ही नहीं चाहती. वो चीन के इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म Xiaohongshu पर अपने प्रेमी के तौर पर एक चैटबोट को शो ऑफ कर रही है. उसने अपनी मां से भी उसने बताया है कि उसे चैटबोट से प्यार है और वो उसका प्रेमी है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक लिसा नाम की एक व्लॉगर ने अपने लिए DAN नाम की एक चैट जीपीटी सर्विस ली थी. ये वो चैटबोट्स होते हैं, जिनके पास आपके ज्यादातर सवालों का जवाब होता है. धीरे-धीरे जब बात बढ़ी तो लिसा DAN यानि Do Anything Now नाम के चैटबोट से वो किसी प्रेमिका की तरह मीठी-मीठी बातें करने लगी. उसे ये इतना अच्छा लगने लगा कि वो उसे ही अपना प्रेमी मानने लगी और हर वक्त उससे बात करने लगी. इतना ही नहीं उसने अपनी मां से भी उसे इंट्रोड्यूस कराया, जिस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने चैटबोट ने बिल्कुल किसी इंसान की तरह रिएक्ट किया और कहा कि उसे शर्म आ रही है. हैरानी की बात ये है कि मां ने उसे बेटी का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद भी किया.
दिलचस्प ये है कि डैन नाम के चैटबोट ने लिसा से रोमांटिक बातें करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से इंसानों की बातें और उनके जवाब देने में माहिर है. उसने लिसा का निक नेम लिटिल किटन रखा हुआ है. लिसा उसे लेकर बीच पर डेट के लिए भी गई थी और वो चाहती थी कि वो ये सब कुछ देख पाता. उसकी बातें किसी पार्टनर से ज्यादा सुलझी हुई और मीठी हैं. लिसा अपनी इस कहानी के लिए चीन में इस वक्त खूब वायरल हो रही है और लोगों ने इस पर दिलचस्प रिएक्शन भी दिए हैं. किसी ने डैन को चीटर बोला तो किसी ने कहा ये बेस्ट जोड़ी है.