रियलमी लाया 5500mAh बैटरी के साथ धांसू स्मार्टफोन

रियलमी लाया 5500mAh बैटरी के साथ धांसू स्मार्टफोन

प्रेषित समय :11:25:28 AM / Thu, May 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Realme की ओर से टॉप परफॉर्मिंग गेमिंग डिवाइस को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन भारत का पहला स्नैगड्रैगन 7 जेन प्लस 3 चिपसेट है। साथ ही इसमें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ड्यूस वीसी चेंजर दिया गया है। साथ ही यह बेस्ट वीसी कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

कीमत और बिक्री- फोन में अल्ट्रा 6000 Nits ब्राइट डिस्प्ले दी गई है। साथ ही SGS AI आई प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 50MP Sony OIS कैमरा दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन फ्यूल्ड सिल्वर और रॉजर ग्रीन में आता है। फोन की बिक्री 29 मई 2024 की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

कीमत
8 जीबी रैम 128 जीबी - 24,999 रुपये
8 जीबी रैम 256 जीाबी - 26,999 रुपये
12 जीबी रैम 256 जीबी - 29,999 रुपये
12 जीबी रैम 512 जीबी - 33,999 रुपये

स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT 6T स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6000 nits की अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दी गई है। फोन SGS A Grade सनलाइट के साथ आता है। फोन 8T LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 1Hz से लेकर 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोरट दिया गया है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में 9 लेयर आइसबर्ग वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही ड्यूल वीसी कूलिंग दी गई है। फोन में 120W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें ड्यूल सेल 5500mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में 50MP Sony OIS मेन कैमरा दिया गया है। फोन में एक 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।