एयर इंडिया ने 15000 तक बढ़ाई कर्मचारियों की सैलरी, सालाना बोनस का भी ऐलान

एयर इंडिया ने 15000 तक बढ़ाई कर्मचारियों की सैलरी, सालाना बोनस का भी ऐलान

प्रेषित समय :09:17:52 AM / Fri, May 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. टाटा समूह के नियंत्रण में जाने के दो साल बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों के वेतन में पहली बार वृद्धि की गई है. इसके अलावा एयरलाइन ने पायलटों के लिए वार्षिक लक्ष्य प्रदर्शन बोनस की व्यवस्था भी शुरू की है. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि वेतन वृद्धि का निर्णय एक अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदर्शन के आधार पर कर्मचारियों को बोनस भी दिया जा रहा है. कंपनी ने सैलरी में 15000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही 1.8 लाख रुपये तक का एनुअल बोनस मिलेगा जो कर्मचारी के प्रदर्शन पर आधारित होगा.

सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी रवींद्र कुमार जीपी ने कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी एवं प्रदर्शन बोनस दिए जाने की घोषणा की. एयरलाइन के साथ करीब 18,000 कर्मचारी जुड़े हुए हैं.जनवरी, 2022 में सरकार से एयर इंडिया का नियंत्रण टाटा समूह के हाथों में जाने के बाद पहली बार इसके कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल पुराने कर्मचारियों के अनुबंध पुनर्गठन और मुआवजा का ही काम हुआ था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 75 उड़ानें एक बार फिर रद्द, रविवार तक हालात हो सकते हैं सामान्य

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 क्रू -मेम्बर्स को किया बर्खास्त, 200 कर्मचारी अवकाश पर गए, आज भी 85 उड़ाने रद्द..!

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, तेल अवीव की सभी उड़ानें 30 अप्रैल तक रोकी