हाई डिमांड से परेशान हुई टोयोटा, ZX और ZX (O) की बुकिंग लेना बंद किया

हाई डिमांड से परेशान हुई टोयोटा, ZX और ZX (O) की बुकिंग लेना बंद किया

प्रेषित समय :10:01:54 AM / Fri, May 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

टोयोटा ने हाल ही में अपनी 8 सीटर एसयूवी Innova Hycross के कुछ वैरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है. ये Innova Hycross के टॉप रेंज वेरिएंट्स- ZX और ZX (O) हैं. इनकी बुकिंग को खुले महज एक महीना हुआ था लेकिन कंपनी ने दोबारा बुकिंग बंद करने का फैसला किया. टोयोटा हाईक्रॉस के इन वेरिएंट्स की तगड़ी डिमांड है लेकिन कंपनी उस हिसाब से सप्लाई नहीं कर पा रही है. अप्रैल 2023 में भी टोयोटा ने सप्लाई में दिक्कतों में की वजह से ZX और ZX (O) की बुकिंग लेना बंद कर दिया था. अब फिर एक बार कंपनी ने ऐसा किया है.

कंपनी को ग्राहकों के तरफ से Innova Hycross की तगड़ी डिमांड मिल रही है, लेकिन कंपनी एक सीमा तक ही कार की सप्लाई कर सकती है. इस वजह से कंपनी को बार बार बुकिंग बंद करनी पड़ रही है. ZX और ZX (O) के बंपर बुकिंग से दोनों वैरिएंट का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है, जिसे कंट्रोल करने के लिए कंपनी को बुकिंग बंद करना पड़ा.

Innova Hycross ZX की कीमत- इनोवा हाईक्रॉस के ZX वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 30.34 लाख रुपये है, जबकि ZX (O) वैरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 30.98 लाख रुपये है. मई 2024 तक, हाइब्रिड मॉडल VX और VX (O) वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनका वेटिंग पीरियड 14 महीने तक पहुंच गया है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और 2.0 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है. हाइब्रिड इंजन में e-CVT गियरबॉक्स, जबकि पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स मिलता है. यह कार 7 वैरिएंट्स में आती है- G, GX, GX (O), VX, VX (O), ZX, और ZX (O). कंपनी ने हाल ही में इसका नॉन-हाइब्रिड GX (O) मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20.99 लाख रुपये है.