राजकोट हादसा: आग लगने से 12 बच्चों सहित 28 की मौत, गेमिंग जोन मालिक गिरफ्तार

राजकोट हादसा: आग लगने से 12 बच्चों सहित 28 की मौत, गेमिंग जोन मालिक गिरफ्तार

प्रेषित समय :08:45:09 AM / Sun, May 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले के कालावड में शनिवार की शाम एक गेमिंग जोन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, सयाजी होटल के पीछे बने टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में आग लग गई। अब तक हादसे में 28 लोगों की जान जा चुकी है। गेमिंग जोन में जिस समय घटना हुई, उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीकेंड पर कई परिवार अपने बच्चों के साथ मॉल के गेम जोन में पहुंचे थे। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। वहीं, पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

गेमिंग जोन में अचानक आग लगी और फिर अफरा-तफरी मच गई। पांच किमी की दूरी तक धुएं का गुबार देखने को मिला। आग और धुएं के बीच कई लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते सुबह तक राहत कार्य चलता रहा। आग बुझा ली गई और मलबे में सर्च अभियान जारी है। अब तक 28 लाशें निकाली जा चुकी हैं, अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं राजकोट के सभी गेमिंग जोन के संचालन पर रोक लगा दी गई है।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने और इसमें कई लोगों की जान जाने की खबर पाकर बहुत दुखी हूं. मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं, जिन्‍होंने अपने बच्‍चे गंवाए हैं. जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की ईश्‍वर से प्रार्थना करती हूं.’

इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘राजकोट में आग दुर्घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.’