किसी भी कपल के लिए ब्रेकअप का वक्त बेहद दर्द और मुश्किलों से भरा होता है. इंसान अपने रिश्तों में एक दूसरे के लिए इतना कुछ करता है कि जब रिश्ता खत्म हो जाता है तो वो सारी चीजें बेइमानी लगने लगती हैं. हालांकि, कुछ लोग रिश्तों से ज्यादा, उसमें किए गए खर्चों को लेकर चिंतित रहते हैं. ऐसा ही एक बॉयफ्रेंड ने भी किया, जो पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट था. उसका जब ब्रेकअप हुआ, तो उसने इस बात की चिंता नहीं थी कि उसकी प्रेमिका उससे दूर चली जाएगी, बल्कि इस बात की ज्यादा चिंता थी कि रिश्ते में रहते हुए उसने जिन चीजों पर खर्च किया, उसके आधे रुपये उसे कैसे वापिस मिलें. शख्स ने पूरा हिसाब बनाकर अपनी प्रेमिका को भेजा. उसने सिगरेट से लेकर कॉफी तक के पैसे मांगे, जीएसटी समेत!
ट्विटर यूजर @sehahaj ने कुछ फोटोज शेयर कर बताया कि उसकी रूममेट के साथ क्या हुआ. उसने बताया कि उसकी रूममेट ने एक बार आदित्य नाम के एक सीए को डेट किया. जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो आदित्य ने एक्सेल शीट पर सारे हिसाबों की लिस्ट बनाकर उसे भेज दिया. उन्होंने लिखा- आदित्य बिल तो स्प्लिट करवाता था, पर गिफ्ट भी कैश ऑन डिलीवरी पर भेजता था.
एक्सेल शीट की फोटोज में आप देख सकते हैं कि जिसमें शख्स ने 7 महीनों का हिसाब लिखा है. उसने सिगरेट, कॉफी, कैब का किराया, मूवी टिकट के रुपये, पार्टी, शॉपिंग, स्टेशनरी आदि के भी पैसे उससे ले लिए. शख्स ने मॉर्टीन कॉइल को भी नहीं छोड़ा. हां, वो आईटीआर फाइलिंग में मदद करता था, जिसके लिए उसकी सेवाएं मुफ्त में थीं. शख्स ने कुल 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया, जिसमें से साक्षी, यानी लड़की की दोस्त का शेयर 51 हजार रुपये से ज्यादा था. उसने 18 फीसदी जीएसटी लगाने के बाद 60 हजार रुपये का बिल उसे भेजा. इसके साथ ही उसने ईएमआई का भी विकल्प लगाया, पर उसमें भी 4 फीसदी का इंट्रेस्ट देने की बात कही.
इस पोस्ट को 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आखिर उसके दोस्त ने ऐसे व्यक्ति को कैसे डेट कर लिया! एक ने कहा कि जब लड़की ने इसे एक्सेल शीट को देखा होगा, तो उसके होश उड़ गए होंगे. एक ने कहा कि ईएमआई ऑप्शन देखकर तो आंसू आ गए.