इंग्लैण्ड के इस कपल में है 35 साल का अंतर, लोग समझते हैं बाप-बेटी

इंग्लैण्ड के इस कपल में है 35 साल का अंतर, लोग समझते हैं बाप-बेटी

प्रेषित समय :10:53:25 AM / Sat, Jun 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अगर दो प्यार करने वालों के बीच उम्र का फर्क हो, तो उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि, दूसरे उनकी उम्र को लेकर उन्हें ताने जरूर मारते हैं. इंग्लैंड के एक कपल को भी ऐसे ही तानों का समना करना पड़ता है. वो इसलिए क्योंकि दोनों की उम्र में 35 साल का फर्क है. लोग उन्हें बाप-बेटी समझ लेते हैं. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि लड़की, अपने बॉयफ्रेंड के बच्चों से भी उम्र में छोटी है.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 55 साल के प्रॉपर्टी डीलर शाहीन फरजामी जब 54 साल के थे, तब उनकी मुलाकात 18 साल की निकोल जोन्स से हुई थी. 2023 की फरवरी का महीना था, दोनों लंदन में नाइट आउट पर थे, जब दोनों मिले, बातें शुरू हो गईं और फिर ट्रैवलिंग का शौक होने की वजह से दोस्ती भी हो गई. ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, उन्हें भी नहीं पता. इसी वजह से शाहीन और निकोल ने मिलने के सिर्फ 8 महीने बाद, यानी अक्टूबर 2023 में सगाई कर ली.

अब दोनों सरे में साथ रहते हैं, और उन्हें अपने उम्र के इस फासले से कोई फर्क नहीं पड़ता. शाहीन ने बताया कि उनके 4 बच्चों में से दो, निकोल से बड़े हैं. अब 20 साल की हो चुकी निकोल घर पर ही रहती हैं और शाहीन के घर को संभालती हैं. हालांकि, लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल करते हैं कि वो सिर्फ पैसों के लिए शाहीन के साथ हैं. दोनों के परिवारों को उनकी उम्र के फासले से फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि, जब शाहीन के बच्चों को निकोल की उम्र का पता चला, तो भी कुछ पल के लिए हैरान हुए थे.