आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 18 साल की उम्र में अपने बचपन के प्यार से शादी किया था. 5 साल साथ रहने के बाद वो प्रेग्नेंट भी हुई. लेकिन 22 साल की उम्र में प्रेग्नेंसी के दौरान ही उसे एक बूढ़े आदमी से प्यार हो गया. तलाक लेकर पति को छोड़ने के बाद महिला अब बूढ़े आदमी से शादी कर चुकी है. इन दोनों के बीच उम्र का फासला भी बहुत ज्यादा है. दोनों में 44 साल का अंतर है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 साल की ब्रिटनी यूरले जब 22 वर्ष की थीं, तब वो अपने पूर्व पति के बच्चे की मां बनने वाली थीं. उसी दौरान उन्हें अचानक एक वायुसेना के रिटायर सैनिक से प्यार हो गया. 75 वर्ष की उम्र में डग यूरले उस दौरान 66 साल के थे. उनके 13 परपोते-परपोतियां हैं, लेकिन यह बात उन्हें 44 वर्ष छोटी महिला के साथ परिवार शुरू करने से नहीं रोक पाई. शादी की वजह से अमेरिका के मिनेसोटा के क्लियर लेक निवासी इस दम्पति को परिवार और अजनबियों की आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका दावा है कि इससे वे और अधिक मजबूत हुए.
ब्रिटनी ने बताया कि मेरी शादी 18 साल की उम्र में हो गई थी. मैंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी. साल 2014 में मैं उसके बच्चे की मां बनने वाली थी, लेकिन हमारे बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था. मैं बहुत दुखी थी. तभी मेरी जिंदगी में डग आए, जिन्होंने मुझे सहारा दिया. डग की शादीशुदा जिंदगी भी ठीक नहीं चल रही थी. जैसे ही मेरा तलाक हुआ मैंने डग से शादी कर ली. ब्रिटनी ने कहा कि हम दोनों लगभग 1 साल तक अपनी पहली शादी के मुश्किलों को एक-दूसरे से साझा करते थे. मैंने डग को अपने बारे में सबकुछ बताया. जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब डग ने मुझे काम के बीच में संभाला. डग ने भी बताया कि कैसे वो अपनी पत्नी से 12 सालों से दुखी है. डग की बातों को सुनने के बाद मैं भी दुखी हो गई.
ब्रिटनी ने बताया कि जैसे-जैसे प्रेंग्नेंसी की तारीख नजदीक आ रही थी, वैसे-वैसे हम एक-दूसरे के करीब हो रहे थे. हम दोनों में 44 सालों का अंतर था, तब मैं 22 साल की तो डग 66 साल के थे. उसी दौरान मुझे पता चला कि डग के 50 साल से ज्यादा बड़े 2 बच्चे, 6 पोते-पोतियां और 13 परपोते-परपोतियां हैं. बावजूद इसके मुझे डग से प्यार हो गया.