Gujarat: अंतत: एक दशक बाद कांग्रेस की वापसी, बनासकांठा से जीतीं गेनीबेन ठाकोर

Gujarat: अंतत: एक दशक बाद कांग्रेस की वापसी, बनासकांठा से जीतीं गेनीबेन ठाकोर

प्रेषित समय :19:21:57 PM / Tue, Jun 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अहमदाबाद. गुजरात में एक दशक बाद कांग्रेस का खाता खुल गया है. बनासकांठा सीट से गेनीबेन ठाकोर ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस एक दशक से गुजरात में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही थी. 2014 में मोदी लहर और 2019 के चुनाव में कांग्रेस गुजरात में पूरी तरह साफ हो गई थी.

कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने बनासकांठा लोकसभा सीट पर अब जीत दर्ज करके वापसी की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेखा चौधरी को 30 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. मोदी के गृह राज्य में भाजपा पूरी तरह जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए क्लीन स्वीप मान रही थी. लेकिन बनासकांठा के मतदाताओं ने कांग्रेस का साथ दिया.

अगर शुरुआती रुझानों की बात करें, तो कांग्रेस शुरू में 4 सीटों पर आगे थी. लेकिन 3 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने उनको पछाड़ दिया. जिसके बाद अकेली गेनीबेन ठाकोर ने जीत दर्ज की. बनासकांठा को भाजपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन यहां से हार का सामना पार्टी को करना पड़ा. 2019 में भाजपा के परबतभाई पटेल ने यहां से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के पार्थी भटोल को 368000 वोटों से हराया था. 2014 में भी यहां से बीजेपी जीती थी. ठाकोर की मतदाताओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, 2009 में कांग्रेस को गुजरात में 11 सीटें मिली थी. भाजपा को 14 सीटें मिली थी. कांग्रेस को लंबे समय से गुजरात में जीत की तलाश थी. जो अब पूरी हो गई है.

गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. मोदी के पीएम बनने के बाद कांग्रेस यहां विधानसभा चुनाव में मुद्दों को भुना चुकी है. लेकिन अब भाजपा के गढ़ बनासकांठा को भेदने के बाद कांग्रेस के लिए यह  जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है. इस सीट पर ठाकोर समुदाय के वोट अधिक हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात से ट्रक में लोड होकर JABALPUR पहुंची नशे की खेप, ट्रासपोर्ट नगर में पुलिस की दबिश, 18360 इंजेक्शन मिले, 3 तस्कर गिरफ्तार..!

गुजरात हाईकोर्ट ने राजकोट हादसे पर लगाई राज्य सरकार और नगर निकाय को फटकार, कहा- हमें अब आप पर विश्वास नहीं

गुजरात : गेमिंग जोन हादसे में बड़ी कार्रवाई, 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड, 28 लोगों की गई थी जान

गुजरात हाई कोर्ट सख्त, राजकोट हादसे की एक दिन में मांगी रिपोर्ट, कहा- नहीं हुआ नियमों का पालन

गुजरात में 3 बच्चे पैदा करने वाले भाजपा पार्षदों पर बड़ी कार्रवाई, पद छीने, अयोग्य करार घोषित