JIPMAT 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

JIPMAT 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

प्रेषित समय :10:23:42 AM / Wed, Jun 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन कैंडिडेट ने आवेदन किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट jipmat.ntaonline.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम का आयोजन 6 जून को किया जाएगा. परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीबीटी मोड में होगा. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय एजेंसी की ओर से देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. कैंडिडेट यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JIPMAT 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/JIPMAT पर जाएं
होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के क्लिक करें.
अब जन्म तिथि और पंजीकरण संख्या दर्ज कर सबमिट करें.
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 

अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें- वेबसाइट के अनुसार उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड की जांच करनी चाहिए. अगर किसी के पास फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड नहीं है, तो उन्हें अपना एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करना होगा क्योंकि इन क्रेडेंशियल्स के बिना एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा. अगर आवेदकों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कोई समस्या आती है या दी गई जानकारी में कोई त्रुटि मिलती है, तो वह [email protected] पर ईमेल के ज़रिए या 011-40599000 पर NTA हेल्प डेस्क पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं.