नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने देश के मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ी राहत की खबर दी है. कंपनी ने अपने सभी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारों की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती कर दी है. कीमत में कटौती 1 जून 2024 से लागू है.हालांकि, ये छूट केवल ऑटोमैटिक कारों पर ही है और इसमें मैनुअल कारों को शामिल नहीं किया गया है. कंपनी ने डिस्काउंट के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह ऑटोमैटिक कारों की सेल्स को बढ़ाने की रणनीति हो सकती है.
मौजूदा समय में मारुति ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन-आर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रोंक्स और इग्निस ऐसे मॉडल हैं जो AGS (AMT) गियरबॉक्स से लैस हैं. कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी लाइनअप में सबसे किफायती AMT मॉडल ऑल्टो K10 VXi है जिसकी कीमत 5.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
मारुति सुजुकी इस साल अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक के ‘ड्रीम सीरीज’ एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो शामिल हैं. यह नया लिमिटेड एडिशन मॉडल में ज़्यादा फ़ीचर लाएगा और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये होगी.