नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी आईक्यूब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के चुनिंदा ग्रुप को निरीक्षण के लिए वापस मंगा रही है. टू व्हीलर विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह 10 जुलाई, 2023 से 9 सितंबर, 2023 के बीच निर्मित इकाइयों के ब्रिज ट्यूब का निरीक्षण करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहनों का प्रदर्शन लंबे समय तक अच्छा रहे.
कंपनी ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो ग्राहक से कोई धनराशि लिए बगैर प्रभावित स्कूटरों में सुधार किया जाएगा. टीवीएस मोटर ने कहा कि कंपनी या उसके डीलर वाहनों को मंगाने के लिए व्यक्तिगत रूप से ग्राहकों से संपर्क करेंगे.
TVS ने पिछले महीने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज 2024 लॉन्च की. यह बेस वैरिएंट 2.2 kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है, जो 75 किमी की रेंज देता है. iQube ST दो बैटरी विकल्पों – 3.4 kWh और 5.1 kWh के साथ आता है, जिनकी रेंज क्रमशः 100 किलोमीटर और 150 किलोमीटर है.