Gujarat: सूरत में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे परिवार के 7 लोगों को कुचला, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

Gujarat: सूरत में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे परिवार के 7 लोगों को कुचला, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

प्रेषित समय :15:47:26 PM / Mon, Jun 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सूरत. सूरत में शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे मोटा वराछा में तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क किनारे बैठे सात लोगों को कुचल दिया. हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हैं.

इस घटना में एक आठ माह की गर्भवती भी है, जिसने अपने पति को खो दिया. महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं. उसका एक हाथ टूट गया है. वहीं, पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान जिग्नेश अमृतलाल गोहेल के रूप में हुई है. हादसे में एक साथ दो सगी बहनों का परिवार तबाह हो गया. दोनों मृतक रत्न कलाकार थे.

संभलने का मौका नहीं मिला

उत्राण पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे सात लोग खाना खाने के बाद मोटा वराछा रिंगरोड सेरेटोन टावर के पास सड़क किनारे बैठकर बात कर रहे थे. इसी बीच अहमदाबाद की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही होंडा सिटी कार ने वहां बैठे सभी सातों लोगों को कुचल दिया. सामने खड़ी चार बाइक को भी कार ने रौंद दिया. अचानक हुए इस हादसे में किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. ये सभी वेलंजा गांव स्थित शिव पार्क रेजीडेंसी के रहने वाले हैं.

तेज रफ्तार और झपकी आने से चालक ने कार पर खोया नियंत्रण

उत्राण पुलिस ने बताया कि अमरोली के छापराभाठा स्थित स्टार गेलेक्सी स्टार निवासी कार ड्राइवर जिग्नेश अमृतलाल अपने किसी कैंसरग्रस्त रिश्तेदार को अहमदाबाद छोड़कर वापस आ रहा था. इसी दौरान उसे संभवत: झपकी आई और उसने अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बैठे सभी लोगों को कुचल दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में बड़ा हादसा: पोइचा घूमने आए 8 लोग नर्मदा में डूबे, सूरत के थे रहने वाले

गुजरात: भाजपा के बड़े नेताओं की हत्या की साजिश, सूरत से मौलवी गिरफ्तार, 1 करोड़ रु. की सुपारी ली

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खुला खाता, सूरत सीट से निर्विरोध चुने गए मुकेश दलाल

गुजरात: 35 आईपीएस अफसरों का तबादला, 20 अधिकारियों को किया गया प्रमोट, सूरत और वडोदरा में नये पुलिस कमिश्नर की पोस्टिंग

रेल न्यूज: सूरत स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के चलते ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को किया शार्ट टर्मिनेट

OMG: अगले माह मर जाएगी ये खूबसूरत लड़की, मरने से पहले बॉयफ्रेंड के लिए कर गई बड़ा काम