100 साल के पूर्व सैनिक ने रचाई शादी, विश्व युद्ध के थे हीरो

100 साल के पूर्व सैनिक ने रचाई शादी, विश्व युद्ध के थे हीरो

प्रेषित समय :12:04:40 PM / Tue, Jun 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

इंसान प्रेम में न ही एक दूसरे की जाति, धर्म, समुदाय, रंग देखता है और न ही उसकी उम्र. हाल ही में दूसरे विश्व युद्ध के एक हीरो ने इस बात को साबित कर दिया. 100 साल के इस पूर्व सैनिक ने अपनी प्रेमिका  से शादी रचा ली है, जो उम्र में उनसे सिर्फ 4 साल छोटी हैं. उनकी शादी जितनी खास थी, उससे भी ज्यादा खास वो जगह थी, जहां पर उन्होंने शादी की.

हैरल्ड टेरेन्स जब 20 साल के थे, तब पहली बार वो फ्रांस के नॉर्मैंडी गए थे. वो यूएस आर्मी में एयरफोर्स कोर्पोरल थे और दूसरे विश्व युद्ध में एलाइड फोर्सेज का हिस्सा थे जिसने 6 जून 1944 को नॉर्मैंडी इन्वेजन को अंजाम दिया था, जिसके तहत अलाइड फोर्स ने फ्रांस को नाजियों के कब्जे से छुड़ाया था. इसे 1944 या दूसरे विश्व युद्ध का डी-डे भी बोलते हैं.

अब 80 साल के बाद हैरल्ड फिर से नॉर्मैंडी पहुंचे. इस बार भी वो अकेले नहीं थे, बल्कि अपनी प्रेमिका के साथ थे. उन्होंने यहां पर अपनी 96 साल की प्रेमिका जीन स्वर्लिन से शादी की और प्यार की इबारत लिख दी. शादी से पहले हैरल्ड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस बात से बेहद खुश हैं कि वो उस औरत से शादी करने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है और एक बेहतरीन डांसर है. दोनों ही न्यूयॉर्क सिटी में बड़े हुए, मगर 2021 में दोनों की मुलाकात, जीन स्वर्लिन के पहले पति की बेटी ने करवाई थी. पहली बार दोनों साथ में डिनर पर गए और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया.