करोड़ों की मालकिन, पहने महंगे फटे कपड़े: सड़कों पर बाघ घुमाती नजर आई

करोड़ों की मालकिन, पहने महंगे फटे कपड़े: सड़कों पर बाघ घुमाती नजर आई

प्रेषित समय :12:07:57 PM / Thu, Jun 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

दुबई में कई लोग हैं, जिन्होंने अपने घरों में ही चिड़ियाघर बना लिया और शेर से लेकर बाघ तक को पालते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं हुमैद अब्दुला, जिनके घर में आपको शेर, जिराफ, बंदर, भालू से लेकर बाघ और चीता जैसे जानवर भी नजर आ जाएंगे. ऐसे में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इनके घर जाते हैं और खतरनाक जानवरों के साथ अपना वीडियो शेयर करते हैं. लेकिन इसके अलावा भी कई लोग अपने घरों में छोटा सा जू बनाए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर नादिया खार ने भी बाघ को घुमाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

इस वीडियो में मुस्लिम हसीना नादिया खार ब्रांडेंड फटे कपड़ों में नजर आ रही हैं. वो बाघ को दुबई की सड़कों पर घुमाती नजर आ रही हैं, जिसके गले में बंधे चैन को उन्होंने पकड़ रखा है. कभी वो जू के अंदर नजर आ रही हैं, तो कभी बाहर पार्क में घुमाती दिख रही हैं. नादिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दुबई बिल्कुल अलग है. मैं अपने पालतू बाघ को घुमाने ले जा रही हूं. साथ ही उन्होंने हुमैद अब्दुला और उनके प्राइवेट जू अल्बुकैश जंगल (@albuqaish.jungle) को भी टैग किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. अब तक नादिया के बाघ घुमाने वाले इस वीडियो को 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

इतना ही नहीं, 15 सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है, जिसमें ज्यादातर लोगों ने निगेटिव टिप्पणी ही की है. एक यूजर ने लिखा है कि बेचारा बाघ, एक कार्टून के साथ कितने शान से चल रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि आप दुबई में इस तरह के कपड़ों को पहनकर कैसे घूम सकते हैं और परेशानी में नहीं पड़ सकते? तीसरे यूजर ने लिखा है कि इसी बाघ ने इनके कपड़े फाड़े होंगे. चौथे यूजर ने कमेंट किया है कि आप क्या वाकई में मुस्लिम लड़की हैं?