X पर Likes हुए प्राइवेट! प्राइवेसी मिलते ही लाइक्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा

X पर Likes हुए प्राइवेट! प्राइवेसी मिलते ही लाइक्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा

प्रेषित समय :11:22:46 AM / Fri, Jun 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

एलन मस्क के नेतृत्व में एक्स ने हाल ही में एक अहम बदलाव किया है - 'लाइक्स' को प्राइवेट कर दिया गया है! इसका मकसद यूजर्स की प्राइवेसी को और मज़बूत करना है. अब आप किसी पोस्ट पर लाइक्स तभी देख पाएंगे जब वो आपकी खुद की पोस्ट हो. एक्स ने दावा किया है कि इस बदलाव से प्लेटफॉर्म पर 'लाइक्स' में काफी बढ़ोतरी हुई है. एलन मस्क ने खुद एक्स पर इस बदलाव की ग्राफिकल स्टेटिस्टिक्स शेयर की है.

लेकिन एलन ने यूजर्स को 'लाइक्स' को पब्लिक या प्राइवेट करने का ऑप्शन भी दिया है. एक्स के 'लाइक्स' टैब को प्राइवेट करने का मकसद 'लाइक्स' को लेकर होने वाली हरेसमेंट को रोकना है. ख़ास तौर पर पॉलिटिकल कंटेंट के मामले में यह समस्या काफी दिखाई देती है. एक्स ने कहा है कि "प्रीमियम यूजर्स जिन्होंने अपने 'लाइक्स' को छिपाया, उन्होंने बहुत ज़्यादा पोस्ट्स को लाइक किया!" तो सवाल उठता है, क्या 'लाइक्स' को छिपाने से वाकई यूजर्स ज़्यादा लाइक्स कर रहे हैं? ऐसा लग रहा है कि हरेसमेंट से बचने के लिए लोग ज़्यादा खुले तौर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. यह बदलाव एक्स पर यूजर्स के व्यवहार को कैसे बदलता है, यह देखने वाली बात होगी.