चीन में एक वृद्धाश्रम में काम करने वाली लड़की यहीं पर रह रहे 80 साल के बुजुर्ग के प्यार में दीवानी हो गई. उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ उनसे शादी भी कर ली. इनकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिनमें दादा की उम्र के शख्स के साथ लड़की काफी रोमांटिक पोज़ दे रही है.
चीन के हुबेई प्रांत का ये मामला है. ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक वृद्धाश्रम में काम करने के लिए जाने वाली एक 23 साल की लड़की की मुलाकात यहां रहने वाले 80 साल के एक बुजुर्ग से हुई. दोनों के बीच काफी चीज़ें एक जैसी ही थीं, ऐसे में उनकी अच्छी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे ये दोस्ती मोहब्बत में बदली और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. लड़की को बुजुर्ग की बुद्धिमानी, स्थायित्व और परिपक्व व्यवहार पसंद आया, जबकि उन्हें लड़की का युवा और दयालु होने अच्छा लगा.
जब अपने दादा की उम्र वाले इस शख्स से शादी की बात को लड़की ने अपने घर में रखा, तो वे लगभग सदमे में चले गए. उन्होंने इसका विरोध किया, वो बात अलग है कि लड़की पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उसने घरवालों से रिश्ता तोड़ा और खुद से लगभग चार गुना उम्र वाले शख्स से आखिरकार लड़की ने शादी कर ली. उनकी शादी साधारण समारोह में हुई, लेकिन दोनों के ही घरवालों में से कोई भी नहीं आया.
इन दोनों का नाम तो उजागर नहीं किया गया है लेकिन इस कपल की तस्वीरें चीन के सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं. हर कोई इनकी शादी और एज गैप के बारे में बात कर रहा है. कपल का कहना है कि उनका प्यार उनके जीतेजी चलता रहेगा. वहीं लोगों ने इस कमेंट करते हुए कहा कि इस तरह के रिश्ते प्यार से नहीं बनते.