खबरदार 146 दिन के लिए वक्री होने न्यायाधिपति शनिदेव

खबरदार 146 दिन के लिए वक्री होने न्यायाधिपति शनिदेव

प्रेषित समय :21:25:45 PM / Sat, Jun 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

आकाश मंडल न्यायाधीश शनिदेव 146 दिन के लिए कुंभ राशि मे वक्री होने जा रहे है, कुंभ  राशि शनि की अति प्रिय स्वराशि है, इस राशि में शनि ग्रह का उल्टा चलना शनि से जुड़े कार्यों में काम रुकने के बराबर है, शनि महाराज समस्त ईसाई और मुस्लिम देशों पर प्रभाव रखते है, समस्त खनिज संपदा तेल पेट्रोल, धातु और निर्माण कार्य शनि से ही जुड़े है.

*सोना चांदी, वाहन, तेल में भारी तेजी मंदी होगी*  शनि के वक्री  होने से सोना चांदी विशेषकर चांदी में भारी उठापटक होने का योग है, इस समय चांदी में लंबी तेजी या मंदी हो सकती है यदि आप सही अनुमान लगा सकते है तो भारी तेजी मंदी से बच सकते है, सोने में भी तेजी के योग दिख रहे है, वाहन विशेषकर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन दिखने को मिलेगा,जो लोग वाहन खरीदना चाह रहे है उन्हे सोच समझकर फैसला लेना चाहीए.

*तेल उद्योग में भारी उठापटक होगी* तेल व्यापार व्यक्ति और देश की अर्थ व्यवस्था में भारी फेरबदल करता है, कलयुग में इसे काला सोना कहते है,  शनि के वक्री चाल होने से विश्व तेल के व्यापार में काफी तेजी देखी जा सकती है, इससे महंगाई भी बढ़ सकती है.

*1 जुलाई अगस्त से 15 नवंबर तक का समय भारी तेजी और विश्व व्यापी उठापटक का* 1 जुलाई  से  15 नवंबर तक का समय विश्व स्तर पर कई बड़े देशों के लिए भारी संकट उत्पन्न कर सकता है, अमेरिका,चीन में भारी टकराव दिखने को मिल सकता है, व्यापरिक प्रतिबंधों की विश्वव्यापी राजनीति होगी, भारत के लिए ये समय ठीक रहेगा.

*मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु राशि के लिए समय अशुभ रहेगा.
*चीन, जापान, पूर्वोत्तर राष्ट्रों के लिए अशुभ समय.
*वृषभ, तुला, कुंभ, मकर राशि के लिए लाभदायक समय.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु
    9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली मे डाक्टर बनने के ज्योतिष के कुछ योग

कलयुग में हर तरफ राहु ही राहु, कुंडली में इस ग्रह को शुभ कैसे करें