अहमदाबाद. अहमदाबाद शहर के पूर्वी इलाके कठवाड़ा जीआईडीसी की बायोटेक इंडस्ट्रीज नामक कंपनी में सोमवार तड़के सुबह आग लग गई. कंपनी के गोदाम में काफी मात्रा में मैग्नीशियम रखा हुआ था. इसके चलते आग देखते ही देखते विकराल हो गई. आग पर काबू में फायर ब्रिगेड की 18 गाडिय़ां लगाई गईं.
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार कठवाड़ा जीआईडीसी में रोड नंबर 5 पर स्थित बायोटेक इंडस्ट्रीज नामक कंपनी में सुबह 4.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड की 18 से ज्यादा गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अपर मुख्य अग्निशमन अधिकारी और मंडलीय अग्निशमन अधिकारी सहित 45 से अधिक अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा समय लगा. आग बुझने के बाद भी फायर की टीम को आग ठंडी करने में करीब दो घंटे का समय लगा.
3 दिन पहले 7 गोदामों में लगी थी आग
तीन दिन पहले अहमदाबाद के दाणीलीमडा के पटेल मैदान में एक पेपर शेड में बने गोदाम में आग लग गई थी. आग आसपास के कुल 7 गोदामों तक पहुंच गई थी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के पांच फायर स्टेशनों से फर्स्ट रिस्पांस गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं थी. यहां भी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 18 गाडिय़ों लगाई गई थीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#LokSabhaElection2024 देश में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान!
लोकसभा चुनाव: 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट
गुजरात : चुनाव से एक दिन पहले अहमदाबाद के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस हुई अलर्ट
अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़े, 10 की मौत