आप भी अगर नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Skoda Kushaq और Skoda Slavia की कीमतों में कटौती कर दी गई है. इन गाड़ियों की कीमतें 2 लाख 19 हजार रुपये तक कम हो गई हैं. इसका मतलब यह है कि अभी आपके पास इन दोनों ही मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है.
कंपनी ने न सिर्फ दोनों ही मॉडल्स की कीमतों में बदलाव किया है बल्कि Kushaq और Slavia के तीन वेरिएंट्स के नाम भी बदल दिए हैं. पहले इन दोनों ही गाड़ियों के वेरिएंट्स के नाम एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल था लेकिन अब इन वेरिएंट्स को क्लासिक, सिग्नेचर और प्रेस्टीज नाम से जाना जाएगा. आइए जानते हैं कि किस कार की कीमत कितनी कम हुई है?
स्कोडा कंपनी की इस कार की नई कीमत अब 10 लाख 89 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 18 लाख 79 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इस कार की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती हुई है.इस गाड़ी के Monte Carlo 1.5L DCT वेरिएंट की कीमत पहले 20.49 लाख (एक्स-शोरूम) थी लेकिन अब इस वेरिएंट के लिए आप लोगों को 18.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे. इसका मतलब ये वेरिएंट आपको 2.19 लाख रुपये सस्ते में मिलेगा.
1.0L ऑटोमैटिक Monte Carlo वेरिएंट 1.89 लाख तक सस्ता हुआ है. इसके अलावा इस कार के बेस वेरिएंट के लिए अब आपको 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बजाय 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.वहीं, स्कोडा की इस गाड़ी की अब नई कीमत 10 लाख 69 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 18 लाख 69 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. पहले इस गाड़ी के बेस वेरिएंट (एक्टिव) की कीमत 11.63 लाख रुपये थी लेकिन अब यही वेरिएंट आपको 10.69 लाख रुपये में मिलेगा, इसका मतलब ये वेरिएंट 94 हजार रुपये सस्ता हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा शुरू, टिकट फेयर और रूट मैप की यह है जानकारी
पुणे मंडल में रेलवे में दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित