आपके जानने वाले ऐसे बहुत से लोग होंगे जो दुबई घूमने जा रहे होंगे या फिर दुबई घूमकर आए होंगे. दुबई शहर काफी फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है. इस शहर में आपको काफी अनोखी और आधुनिक चीजें दिखेंगी, दुनिया की सबसे बड़ी इमारत, रेगिस्तान की सैर, हाइटेक गाड़ियां, अमीर लोग और घूमने फिरने की कई अनोखी चीजें. एक अंग्रेज लड़की को दुबई इतना पसंद आ गया, कि वो अपना देश छोड़कर वहीं जाकर बस गई. दुबई में बसने के पीछे उसने जो 4 बड़ी वजह बताईं, उन्हें सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा, और आप एक बार जरूर कहेंगे कि क्या ये सच है!
निकी कॉवेल @nikkicowell इंग्लैंड की रहने वाली हैं और अब दुबई में एक रियल एस्टेट एजेंट हैं. उन्होंने मार्च में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो इंग्लैंड से दुबई क्यों शिफ्ट हो गईं. उनकी बताई वजहें लोगों को काफी हैरान कर रही हैं, क्योंकि बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. निकी ने बताया कि वो यूके से दुबई शिफ्ट हुई हैं. उसके पीछे 4 बड़ी वजह हैं. पहली वजह है सुरक्षा. निकी का कहना है कि जब वो ब्रिटेन में थीं, तब वो रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलती थीं. पर दुबई में वो काफी सुरक्षित महसूस करती हैं. वो कई बार रात में भी जॉगिंग करने जाती हैं.
दूसरी जो वजह उन्होंने बताई, वो है रोजगार के अवसर. उन्होंने बताया कि दुबई में प्रवासियों के लिए काफी नौकरियां मौजूद हैं, वहीं यूके में नौकरी के मौके कम हैं और ग्रोथ के चांस भी कम हैं. निकी ने तीसरा कारण बताया मौसम. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में सिर्फ बारिश होती है, पर दुबई में सालभर धूप निकली रहती है. ठंड के दिनों में भी खिला-खिला मौसम होता है. चौथी वजह काफी खास है. उन्होंने बताया कि दुबई में इनकम पर टैक्स नहीं लगता. वहीं ब्रिटेन में लोगों को 20 से 40 फीसदी तक टैक्स देना पड़ता है.
उनके इस वीडियो को 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि दुबई की कोई आत्मा नहीं है, इस शहर का कोई इतिहास नहीं है. वहीं एक ने कहा कि दुबई में पब्लिक में हाथ मत पकड़ लेना किसी का, नहीं तो जेल जाना पड़ेगा. कई लोगों ने कहा कि लड़की रात में इसलिए दौड़ने जाती है, क्योंकि दुबई में सुबह के वक्त बहुत ज्यादा गर्मी होती होगी.