T20 World Cup 2024: सुपर 8 में जीत के साथ टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत

T20 World Cup 2024: सुपर 8 में जीत के साथ टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत

प्रेषित समय :09:00:47 AM / Fri, Jun 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के ओवल स्टेडियम में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना सकी. 

अफगानिस्तान की 20 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारत ने इस जीत के साथ सुपर 8 की धमाकेदार शुरुआत कर ली है. अपने ग्रुप में वह इस जीत के साथ नंबर वन पर आ गई है.  अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13 रन जोड़े. बुमराह ने अफगानिस्तान को पहला झटका दिया. उन्होंने गुरबाज को पंत के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. अफगानिस्तान की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने 30 रनों के आंकड़े को पार नहीं किया. सबसे ज्यादा अजमतुल्लाह उमरजई ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाए. नजीबुल्लाह जादरान ने ने 17 गेंदों पर 19 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने 14 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली.
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए. गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट झटके लेकिन बल्लेबाजी में वो 6 गेंदों पर 2 रन ही बना सके.

भारत के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के 10 के दसों विकेट उखाड़ दिए. शुरुआत बुमराह ने और अंत अर्शदीप ने किया. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा  और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया.

भारत की ओर से आज बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव का बल्ला बोला. उन्होंने 28 गेंदों पर 53 रनों की जबरदस्त पारी खेली. सूर्य ने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के जड़े. उनके अलावा उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.