T20 WC 2024: भारत ने बांग्लादेश को 197 रन का लक्ष्य दिया, हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक बनाया

T20 WC 2024: भारत ने बांग्लादेश को 197 रन का लक्ष्य दिया, हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक बनाया

प्रेषित समय :21:50:52 PM / Sat, Jun 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

एंटीगुआ. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा सुपर 8 मैच बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ में खेलते हुए 20 ओवर में 196 रन 5 विकेट पर बनाये, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 197 रन का टारगेट दिया. हार्दिक पंड्या ने 27 बोल में फिफ्टी लगाई. 5 बल्लेबाजों ने 25-30 रन के योगदान से टीम का स्कोर 196 रन तक पहुंचा दिया.

कप्तान रोहित शर्मा 23, विराट कोहली 37, ऋषभ पंत 36 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंत रिशाद हुसैन की बॉल पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में तंजीम हसन को कैच थमा बैठे. टीम इंडिया ने टॉप-4 विकेट गंवा दिए हैं. पंत रिवर्स स्वीप पर आउट, उन्होंने 24 गेंदों पर 150 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए.

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पावरप्ले में स्पिनर्स पर अटैक किया. कप्तान शांतो ने पावरप्ले के 6 ओवर्स में से 4 स्पिनर्स को दिए. रोहित और कोहली ने स्पिनर्स पर 33 रन बनाए

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, तंजीम ने 9वें ओवर में तंजीम हसन साकिब ने कोहली और सूर्या को पवेलियन भेजा. भारतीय टीम ने पावरप्ले में 53 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा (23 रन) शाकिब अल हसन का शिकार बने.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, मेंहदी हसन, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव ने सभी प्रारूपों से संन्यास का किया ऐलान

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने की संन्यास की घोषणा, पोस्ट के जरिए कोच-फैंस को दिया धन्यवाद

पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने दिखाया दम, पावो नूरमी खेलों के बने विजेता

लड़कियों के लिए भी है खेल जरूरी