रेडमी Note 13 Pro 5G नए अवतार में आ गया है। इसे भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इस फोन के साथ सीरीज के दो और मोबाइल रेडमी नोट 13 5G और रेडमी नोट 13 Pro+ 5G को भी पेश किया था. कंपनी के रेडमी नोट 13 प्रो 5जी को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था. लेकिन अब इसे चौथे कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है. कंपनी ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि इस नए कलर वेरिएंट को भारत लाया जाएगा या नहीं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन का नया अवतार भी भारत में जल्द ही आ जाएगा.
फोन को ग्लोबल मार्केट में ऑरोरा पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और ओशियन टील कलर ऑप्शन में पेश किया गया था, लेकिन अब शाओमी रेडमी Note 13 Pro 5G को ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. बता दें कि शाओमी Redmi Note 13 Pro 5G भारत में तीन रैम और स्टोरेज स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.
फोन के फीचर्स?
रेडमी Note 13 Pro 5G में 6.67-इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, और इसका रेजोलूशन 1,220×2,712 पिक्सल का है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है. रेडमी का ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC से लैस है जिसे 12GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है.
कैमरे के तौर रेडमी Note 13 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर और 2- शामिल है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. पावर के लिए शाओमी रेडमी Note 13 Pro 5G में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
15 हज़ार से भी कम में मिल रहा है 20,000 रु वाला रेडमी का 5G फोन
शाओमी ने भारत में रेडमी Pad SE टैबलेट किया लॉन्च
7,799 रुपये में मिल रहा है रेडमी का ये धांसू फोन, 50MP है कैमरा