Euro 2024: इटली के आत्मघाती गोल से जीता स्पेन

Euro 2024: इटली के आत्मघाती गोल से जीता स्पेन

प्रेषित समय :10:45:14 AM / Wed, Jun 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. तीन बार के चैंपियन स्पेन ने इटली को हराकर यूरो कप 2024 के नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली है. स्पेन की यूरोपीय चैंपियनशिप में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में क्रोएशिया को 3-0 से हराया था. इटली पर जीत के बद उसके ग्रुप बी में सबसे अधिक 6 अंक हो गए हैं.

गत चैंपियन इटली के खिलाफ स्पेन के लिए एकमात्र गोल रिकॉर्डो कालाफियोरी ने 55वें मिनट में किया. कालाफियोरी इटली के ही खिालाड़ी हैं और इस तरह उनके आत्मघाती गोल ने स्पेन को तोहफे में जीत दे दी. ग्रुप सी के मैच में इंग्लैंड ने डेनमार्क से 1-1 से ड्रॉ खेला. सर्बिया और स्लोवेनिया का मैच भी 1-1 से ड्रॉ रहा.

स्पेन से मिली हार के बाद इटली करो या मरो के फेर में फंस गया है. अब ग्रुप में उसका एक ही मैच बाकी है. इटली को अब 24 जून को क्रोएशिया से भिड़ना है. क्रोएशिया के पास यह मौका रहेगा कि वह इटली को हराकर नॉकआउट स्टेज में प्रवेश कर ले. हालांकि, क्रोएशिया के मुकाबले इटली का रास्ता थोड़ा आसान है. इटली अपने पहले मैच में अल्बानिया को हरा चुका है. अगर वह क्रोएशिया से ड्रॉ भी खेल ले तो नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लेगा.