कपल की गई नौकरी, किराये का मकान छोड़कर बस को बनाया अपना घर

कपल की गई नौकरी, किराये का मकान छोड़कर बस को बनाया अपना घर

प्रेषित समय :10:28:03 AM / Wed, Jun 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

महंगाई के इस दौर में किसी के लिए भी किराये के मकान में रहना काफी खर्चीला हो गया है, ऐसे में अपना घर खरीदना तो भूल ही जाइए! यही कारण है कि आज विदेशों से लेकर अपने देश में भी लोग सरल जीवन बिताना चाहते हैं और न्यूनतमवाद को अपना रहे हैं. कनाडा (Canada couple live in school bus) के एक कपल ने भी इसी फॉर्मूला को अपना लिया है और वो अब एक बस में रहते हैं. हालांकि, बस में रहना भी चुनौतीपूर्ण होता है. इस कपल ने हाल ही में बताया कि बस में रहना कैसे अच्छा है और किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मैंडी और उनके पति रिटोमो, दोनों ही 32 साल के हैं और जापान से आते हैं, पर अब वो कनाडा में ही बस चुके हैं. दोनों अपने कुत्ते ऑस्कर के साथ एक बस में रहते हैं. उन्हें इस बस में रहते-रहते 3 साल हो चुके हैं. हुआ यूं कि महामारी के दिनों में दोनों की नौकरी चली गई थी. तब उन्होंने तय किया कि उन्हें पैसे कमाने के लिए नौकरी चाहिए और साथ ही रहने के लिए जगह. वो कनाडा के जिस जगह पर रहते थे, वहां पर 1.8 लाख रुपये तक किराया होता था.

इस वजह से उन्होंने एक पुरानी स्कूल बस को खरीदा और उसे अपने हिसाब से रेनोवेट करना शुरू किया. उन्हें इस बस को पूरी तरह से रेनोवेट करने में करीब 2 साल लगे, हालांकि, वो इसमें 3 सालों से रह रहे हैं. इस बस पर पूरा खर्च आया था 15 लाख रुपये. बस में उन्होंने हर सुख-सुविधा का ध्यान रखा. बिस्तर से लेकर टॉयलेट तक और किचेन से लेकर सोलर पैनल तक, जिससे इस बस को ऊर्जा मिलती है. हैरानी इस बात की है कि कपल ने अपनी लाइफ में कभी रेनोवेशन का ऐसा काम नहीं किया था. मगर उन्होंने खुद ही बस की अधिकतर चीजों को डिजाइन किया.

हालांकि, उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार की भी मदद ली. उनका एक कजिन बिजली का काम करता था, उसने बस की वायरिंग की. उनकी सारी जरूरतें बस में पूरी हो जाती हैं. सिर्फ नहाने की समस्या है, क्योंकि कनाडा में बहुत ठंड पड़ती है और वो बस के ऊपर बाहरी टैंक नहीं लगा सकतीं. ठंड से पानी जम सकता है, इस वजह से वो प्रोपेन वॉटर हीटर का प्रयोग करते हैं और जंगली इलाकों में बस के बाहर ही खड़े होकर नहा लेते हैं.