25वीं सालगिरह पर Nokia 3210 फीचर फोन आया नए अंदाज में

25वीं सालगिरह पर Nokia 3210 फीचर फोन आया नए अंदाज में

प्रेषित समय :10:51:23 AM / Fri, Jun 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

HMD ने भारत में Nokia 3210 फीचर फोन को पेश किया है. ये लॉन्च फोन के ओरिजनल लॉन्च की 25वीं सालगिरह के तौर पर खासतौर पर पेश किया गया है. इस फीचर फोन को तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है और इसमें YouTube का एक्सेस दिया गया है.

साथ ही इस फीचर फोन में 1,450mAh की बैटरी और 2MP कैमरा भी मौजूद है. Nokia 3210 में UPI ऐप प्री-लोडेड है, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से अप्रूव्ड है. आइए जानते हैं इस फोन की बाकी डिटेल.

Nokia 3210 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस नए फोन को नोकिया इंडिया वेबसाइट, अमेजन और दूसरे रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये फीचर फोन S30+​ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 128MB रैम और 64MB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ Unisoc T107 प्रोसेसर मौजूद है.

इसकी इनबिल्ट मेमोरी को कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 2MP प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. Nokia 3210 में NPCI अप्रूव्ड UPI ऐप प्रीलोडेड दिया गया है. इससे यूजर्स आसानी से स्कैन कर पेमेंट कर पाएंगे. इस फोन में नोकिया का क्लासिक स्नेक गेम भी मौजूद है. साथ ही इसमें YouTube और YouTube Music का भी एक्सेस दिया गया है. फोन में Weather, News, Sokoban, Cricket Score, 2048 Game और Tetris जैसे 8 ऐप्स का भी सपोर्ट है.