निर्भीक और मुखर लेखन के लिए अरुंधति रॉय पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित

निर्भीक और मुखर लेखन के लिए अरुंधति रॉय पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित

प्रेषित समय :08:45:57 AM / Fri, Jun 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. बुकर पुरस्कार से सम्मानित अरुंधति रॉय को निर्भीक और मुखर लेखन के लिए प्रतिष्ठित पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2009 में इंग्लिश पेन नामक चैरिटी द्वारा स्थापित यह पुरस्कार नोबेल पुरस्कार विजेता नाटककार हेरोल्ड पिंटर की स्मृति में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए दिया जाता है.

अरुंधति रॉय ने इस सम्मान के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, “मुझे पेन पिंटर पुरस्कार स्वीकार करते हुए बहुत खुशी हो रही है. काश हेरोल्ड पिंटर आज हमारे बीच होते और दुनिया में हो रहे समझ से परे घटनाक्रमों के बारे में लिखते. चूंकि वह नहीं हैं, इसलिए हममें से कुछ लोगों को उनका स्थान लेने की कोशिश करनी चाहिए.” इस साल के निर्णायक मंडल ने पुरस्कार के लिए अरुंधति रॉय के नाम का चयन किया था. निर्णायक मंडल में इंग्लिश पेन के अध्यक्ष रुथ बोर्थविक, अभिनेता खालिद अब्दुल्ला और लेखक व संगीतकार रोजर रॉबिन्सन शामिल हैं.

रुथ बोर्थविक ने कहा कि अरुंधति रॉय बौद्धिक और सुंदर तरीके से अन्याय की महत्वपूर्ण कहानियां बयां करती हैं. वह वास्तव में एक अंतरराष्ट्रीय विचारक हैं और उनकी शक्तिशाली आवाज को दबाया नहीं जा सकता.