रांची. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को उनकी रिहाई भी हो गई. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पांच महीने बाद जेल से रिहाई हुई है. जेल से बाहर आने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया. उन्होंने कहा, जब मैं जेल में था तो झारखंड के लोगों के लिए 5 महीने बहुत कठिन थे. आखिरकार कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं."
अपनी जमानत पर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "मुझे 5 महीने तक सलाखों के पीछे रखा गया...हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया सिर्फ दिन या महीने नहीं बल्कि सालों लग रही है...आज, यह पूरे देश के लिए एक संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई...हमने जो लड़ाई शुरू की और जो संकल्प लिए, हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे."
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पूर्व सीएम ने कहा, न्याय मिलने में बहुत समय लगता है. दिल्ली के सीएम जेल के अंदर हैं. मंत्री जेल जा रहे हैं. और न्याय के लिए महीनों नहीं बल्कि सालों लग जाते हैं. राजनेता, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता की आवाज को जानबूझकर दबाने की कोशिश की जा रही है.'
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर जोरदार बहस, बुधवार को भी होगी सुनवाई
झारखंड: जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
झारखंड : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का ईडी को नोटिस, 6 मई को होगी अगली सुनवाई