IRCTC Tour Package: भीमताल से लेकर रानीखेत तक, देवभूमि घूमने का है शानदार मौका

IRCTC Tour Package: भीमताल से लेकर रानीखेत तक, देवभूमि घूमने का है शानदार मौका

प्रेषित समय :09:45:22 AM / Sun, Jun 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

आईआरसीटीसी (IRCTC) देश-विदेश की अलग-अलग पर्यटक स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों की भी टूर पैकेज संचालित करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी की तरफ से देवभूमि उत्तराखंड मशहूर स्थलों की सैर कराने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिए भीमताल, अल्मोड़ा, कौसानी और रानीखेत की सैर कराई जाएगी.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट के जरिए इस पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत सिकंदराबाद से होगी. यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस टूर की शुरुआत 8 अगस्त, 2024 से की जा रही है. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए चाय, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का प्रबंध किया जाएगा.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Dev Bhoomi Uttarakhand Yatra By Bharat Gaurav Manaskhand Express (SCZUBG08)
डेस्टिनेशन कवर- भीमताल, अल्मोड़ा, कौसानी और रानीखेत
कितने दिन का होगा टूर- 10 रात और 11 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 8 अगस्त, 2024
मील प्लान- ऑनबोर्ड मील
ट्रैवल मोड- ट्रेन
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- सिकंदराबाद, काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी और भोपाल

किराया- पैकेज की शुरुआत 28,020 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. स्टैंडर्ड सीट के लिए एक व्यक्ति का किराया 28,020 रुपये है और डीलक्स सीट के लिए 35,340 रुपये है. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं.