विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी लिया टी20 फॉर्मेट से संन्यास

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी लिया टी20 फॉर्मेट से संन्यास

प्रेषित समय :09:13:58 AM / Sun, Jun 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया और इसके साथ ही उसके दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया. इससे पहले विराट कोहली भी T20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने सभी के सामने ऐलान किया कि वो अब टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे. रोहित से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

रोहित ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था और तब भारत को पहले इवेंट में ही चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब अपने 9वें टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को 17 साल बाद दूसरी बार यही खिताब दिलाया और इस टूर्नामेंट के फाइनल के साथ ही फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ये टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी टी20 मैच था और इससे संन्यास लेने का इससे शानदार वक्त और तरीका कोई दूसरा नहीं हो सकता था. भारतीय कप्तान ने कहा कि वो इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए बहुत ही बेसब्र थे और आखिरकार वो रुकावट पार करने में सफल हो ही गए, जिस पर पिछले 10 सालों से अटक रहे थे.