Punjab: किसानों ने राज्य का सबसे महंगा टोल प्लाजा किया बंद, किसानों ने केबिनों को पल्लियों से ढका

Punjab: किसानों ने राज्य का सबसे महंगा टोल प्लाजा किया बंद, किसानों ने केबिनों को पल्लियों से ढका

प्रेषित समय :16:36:22 PM / Sun, Jun 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लुधियाना. भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने कहा कि आज धरना समाप्त कर दिया गया है. टोल प्लाजा के केबिनो को पल्लियों के साथ बंद कर दिया है. केबिनों पर किसानी झंडे लगा दिए है. एनएचएआई के अधिकारी आज बातचीत करने के लिए आए थे, लेकिन काफी समय हो गया था इसलिए उनसे आज बातचीत नहीं की गई.

यदि किसानों की गैर मौजूदगी में यह टोल प्लाजा शुरू किया जाता है तो बिना देरी किए फिर से इस टोल प्लाजा पर डेरा जमा लेंगे. आज बड़ी संख्या में किसान और टैक्सी यूनियन के नेता यहां पहुंचे हैं जिनका वह दिल से शुक्रिया करते हैं.

टोल प्लाजा के बंद हो जाने से लोगों को करीब 16 करोड़ रुपए की बचत हुई है. जानकारी देते हुए भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने बताया कि इस टोल के रेट सबसे ज्यादा थे. इस विरोध प्रदर्शन में उन्हें भारतीय किसान यूनियन दोआबा का भी पूरा समर्थन मिला है. कई टैक्सी चालक भी पूरा समर्थन दे रहे हैं.

लोगों से टोल बंद करने में सहयोग की अपील

आम आदमी से लेकर व्यापारियों तक सभी को भारी भरकम टैक्स देकर इस टोल से गुजरना पड़ता था. दिलबाग सिंह ने लोगों से अपील की है थी कि तालाबंदी कार्यक्रम में सभी लोग जरूर शामिल हों. उन्होंने आसपास के ग्रामीण निवासियों से भी इस टोल को बंद करने में सहयोग करने की अपील की है. दिलबाग सिंह ने कहा कि उन्होंने टोल अधिकारियों और एनएचएआई से कई बार कहा है कि इस टोल की समय सीमा बताएं, लेकिन कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है. इसका सीधा कारण यह है कि इस टोल की समय अवधि समाप्त हो चुकी है. लोगों से अवैध वसूली की जा रही है.

2 जून से लागू हुए बढ़े हुए रेट, यह है रेट

लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था. नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा.

इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था. नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा.

2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था. नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा. तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था. नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा.

भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था. नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा.

सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था. नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा. इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बाप-बेटे समेत समेत 3 की हत्या

पंजाब में उपभोक्ताओं को लगा झटका, महंगी हुई बिजली, इस दिन से लागू होंगे नए रेट