नई दिल्ली. ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लेंगे. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने जांघ की मांसपेशी में परेशानी की वजह से पेरिस डायमंड लीग से नाम वापस ले लिया है. डायमंड लीग रविवार को होनी है. नीरज चोपड़ा की चोट भारत के लिए बड़ा झटका है. इसी महीने 26 तारीख से पेरिस ओलंपिक होने हैं. नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने के दावेदार हैं.
नीरज चोपड़ा ट्रेनिंग और थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले अपने पैर को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने ईएसपीएन से बातचीत में कहा, ‘मुझे थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले पैर को मजबूत करना होगा क्योंकि उसी समय ग्रोइन में खिंचाव आता है. हम इस पर काम कर रहे हैं. मैं कुछ और टूर्नामेंट खेल सकता था और खेलना भी चाहता था. लेकिन मुझे लगा कि फिटनेस सबसे पहले है. थोड़ी भी असहजता महसूस होने पर रुक जाना ही ठीक है.’