अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और बेरोजगार हैं तो ऐसे युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरी का सुनहरा अवसर आया है. बुंदेलखंड के सागर जिले में 500 सिक्योरिटी गार्ड के लिए जनपद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें इंटरव्यू देकर सीधी भर्ती की जाएगी. इसमें 9000 से लेकर 22000 तक वेतन योग्यता के अनुसार दिया जाएगा. रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा यह रोजगार मेले आयोजित हो रहे हैं .
इसमें बाहर से आई प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों के द्वारा इंटरव्यू लिए जाएंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक 2 जुलाई को जनपद पंचायत बीना, 3 को जनपद पंचायत खुरई, 4 जुलाई को जनपद पंचायत मालथोन, 5 जुलाई को जनपद पंचायत राहतगढ़, 8 जुलाई को जनपद पंचायत जैसीनगर, 9 जुलाई को जनपद पंचायत रहली, 10 जुलाई को जनपद पंचायत देवरी, 11 जुलाई को जनपद पंचायत केसली, 12 जुलाई जनपद पंचायत बंडा, 15 जुलाई को आजीविका भवन, उद्योग विभाग के सामने सागर में यह मेले लगेंगे.
सिक्योरिटी गार्ड में जॉब करने के इच्छुक 18 से 37 साल तक के बेरोजगार युवा इसमें शामिल हो सकते हैं. इन मेलों में एजेंसी द्वारा सुरक्षा गार्ड के लिए 500 युवाओं का चयन किया जाएगा. जिला पंचायत आजीविका मिशन के तहत यह आयोजन किया जा रहा है.
चयनित युवाओं का एजेंसी द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता के आधार पर चयन किया जाएगा. नौकरी के दौरान आकर्षक वेतन सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. सिक्योरिटी गार्ड बनाया जाएगा. लेकिन ब्लॉक स्तर पर जो तारीख तय की गई है. उन तारीख में अपने ब्लॉक मेंलगने वाले रोजगार मेले में उपस्थित होकर इंटरव्यू देना होगा. इसके बाद कंपनी के अधिकारी तय करेंगे और आपको जगह बताएंगे अपनी इच्छा के अनुसार विकल्प में से नौकरी करने के लिए जगह का चुनाव अभी कर सकते हैं.