आज से महंगे हुए Jio के सभी प्लान, 12% से 25% तक करना होगा ज्यादा खर्च

आज से महंगे हुए Jio के सभी प्लान, 12% से 25% तक करना होगा ज्यादा खर्च

प्रेषित समय :10:20:43 AM / Wed, Jul 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रिलायंस जियो के प्लान आज (3 जुलाई) से महंगे हो रहे हैं और अब ग्राहकों को रिचार्ज करने के लिए पहले से 12% से 25% तक ज्यादा खर्च करना होगा. कंपनी ने प्लान के नए रेट का ऐलान पिछले हफ्ते किया था, और आज से इसे लागू किया गया है. ग्राहकों के मन में इसे लेकर कई सवाल और कंफ्यूजन है. हर किसी को उस प्लान की नई कीमत के बारे में जानना है जो वह आमतौर पर अपने फोन के लिए रिचार्ज करते हैं. अगर आप भी जियो यूज़र्स हैं और जानना चाहते हैं कि पुराने प्लान की कीमत से नए प्लान की कीमत में कितना अंतर आ गया है तो आइए देख लेते हैं लिस्ट…

155 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 189 रुपये की हो गई है. इस प्लान में कुल 2जीबी डेटा दिया जाता है. जियो के 209 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 249 रुपये हो गई है. इस प्लान में हर दिन 1जीबी डेटा मिलता है.

239 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 299 रुपये हो गई है. 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये कर दी गई है. 349 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 399 रुपये कर दी गई है. वहीं 399 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ा कर 449 रुपये कर दिया गया है. इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

2 महीने वाले प्लान की नई कीमत- 479 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 579 रुपये हो गई है. इसमें डेली 1.5जीबी डेटा मिलता है. 533 रुपये वाले प्लान की कीमत 629 रुपये कर दी गई है. इसमें डेली 2जीबी डेटा दिया जाता है.

3 महीने वाले प्लान की नई कीमत- जियो के 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की लिस्ट में पहले 395 रुपये का प्लान. इसकी कीमत अब 479 रुपये हो गई है. इसमें कुल 6जीबी डेटा मिलता है.

666 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 799 रुपये हो गई है. 719 रुपये वाले प्लान की कीमत 859 रुपये कर दी गई है. लिस्ट में आखिर प्लान 999 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 1199 रुपये हो गई है.

सालाना प्लान के दाम में कितने की हुई बढ़ोतरी- 1559 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 1899 रुपये हो गई है. इसमें टोटल 24जीबी डेटा मिलता है. 2999 रुपये वाले प्लान की कीमत 3599 रुपये कर दी गई है.

Data Add-on प्लान की कीमत भी बढ़ गई है
15 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 19 रुपये हो गई है. 25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये कर दी गई है. 61 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 69 रुपये हो गई है.