एटा. हाथरस सत्संग में भगदड़ के बाद 116 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. यूपी में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए आसपास के जिलों में भेजा गया. एटा मेडिकल कॉलेज में भी 27 लोगों के शवों को लाया गया था. जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही इतनी संख्या में लाशों को देखकर सदमे में आ गया और उसे दिल का दौरा पड़ा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गया. मृतक सिपाही एटा के क्यीआरटी अवागढ़ में तैनात था. हादसे के बाद उसके मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई थी.
जानकारी के मुताबिक सिपाही रवि यादव अलीगढ़ का रहने वाला था. हाथरस में भगदड़ के बाद जब शवों और घयलों को मेडीअक्ल कॉलेज लाया गया तो उसकी ड्यूटी वहां लगाई गई थी. लाशों के ढेर को देखने का सदमा रवि यादव बर्दाश्त नहीं कर सका और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.