मामला है फाजिलनगर गांव का. एक महिला ने क्रेडिट संस्थान से लोन लिया. लोन की किस्त लेने आए शख्स से ही वो प्यार कर बैठी. इतना प्यार कि उसने पति को भी तलाक दे दिया और अपने घर लौट आई. पर शादी नहीं हो पाई, जिसके बाद महिला ने धरना दे दिया.
आरोप है कि किस्त लेने आए शख्स ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई लाख रुपये और सोने की ज्वेलरी ले ली. तब महिला ने शादी की मांग को लेकर युवक के घर पर धरना दे दिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला फाजिलनगर गांव के एक युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध में थी. प्रेम संबंध को दोनों परिवारों ने स्वीकार नहीं किया, तो युवती ने कहीं और शादी कर ली. इसके बाद शख्स ने किस्तें जमा करने का काम शुरू कर दिया. यहीं से दोनों की पुरानी प्रेम कहानी एक बार फिर शुरू हुई.
महिला ने यह भी शिकायत की है कि वो शख्स शादी का वादा कर लंबे समय से संबंध बना रहा था. जब शादी की बात की हुई तो युवक के परिजनों ने इंकार कर दिया. इसके बाद महिला शादी की मांग को लेकर युवक के घर पर धरने पर बैठ गई. महिला ने आरोप है लगाए कि जब वो घर के सामने धरने पर बैठी तो युवक के परिवार वालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. खबर मिलने पर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बचाया. युवती ने दावा किया कि युवक ने उससे शादी करने का वादा करने के बाद आए दिन संबंध बनाए. लेकिन शादी की बात आते ही धमकी देने लगा. इन सबके बाद ही महिला ने धरने पर बैठने का फैसला लिया.