नई दिल्ली. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. भूपेन्द्र पटेल सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. राज्य सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. इस बढ़ोतरी का लाभ राज्यसेवा, पंचायत सेवा और अन्य के 4.71 लाख कर्मचारियों तथा 4.73 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा.
सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन वृद्धि की घोषणा की है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत और पेंशनरों की महंगाई राहत 4 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी. बढ़ा हुआ वेतन अगले महीने से खाते में जमा हो सकता है. अगर इन कर्मचारियों को अगस्त में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जारी किया जाता है, तो 6 महीने का बकाया महंगाई भत्ता जोड़कर कर्मचारियों के खाते में भेजा जाएगा, जिसे 3 किस्तों में वितरित किया जाएगा.
बकाया का कितना भुगतान करेगी सरकार
अगर 6 महीने के डीए बकाया को देखें तो गुजरात सरकार को कर्मचारियों को एरियर के रूप में कुल 1129.51 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. यह भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा, यानी कर्मचारियों के खाते में पैसा तीन बार में भेजा जाएगा. इससे सरकार पर भी भार कम होगा और कर्मचारियों व पेंशनर्स के बकाए का भी भुगतान हो जाएगा.
जुलाई के लिए भी बढ़ा था महंगाई भत्ता
इससे पहले, फरवरी में गुजरात सरकार ने राज्य कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया था. इस बढ़ोतरी से 4.45 लाख कर्मचारियों और 4.65 लाख पेंशनर्स को लाभ मिला था. जुलाई 2023 से बढ़े हुए डीए का भुगतान भी 3 किस्तों में किया गया था. जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक वेतन का भुगतान तीन किस्तों में किया गया था.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट के साथ, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई महीने में डीए बढ़ोतरी की उम्मीद है. सरकार साल में दो बार कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है ताकि महंगाई से निपटने के लिए उन्हें राहत मिल सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार, महाराष्ट्र ही नहीं गुजरात से भी जुड़े पेपर लीक के तार, शक के घेरे में 27 छात्र
गुजरात : देवभूमि द्वारका में 56 किलो हाई क्वालिटी वाली चरस जब्त, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
गुजरात : देवभूमि द्वारका में 56 किलो हाई क्वालिटी वाली चरस जब्त, कीमत जान उड़ जाएंगे होश