कश्मीर। अमरनाथ गुफा मंदिर में यात्रा शुरू होने के सातवें ही दिन बाबा बर्फानी अदृश्य हो गए। ऐसा पहली बार हुआ है। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के ही दर्शन होंगे। इससे श्रद्धालुओं में निराशा है। अधिकारियों ने रिकॉर्ड गर्मी को इसकी वजह बताया है। बता दें, पिछले साल बाबा 14 दिन में अदृश्य हुए थे। वहीं, 2016 में 13 दिन बाद अदृश्य हुए थे। इस साल 29 जून को शुरू हुई यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी। शुक्रवार को 20 हजार तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस साल अब तक 1.50 लाख श्रद्धालु यहां आ चुके हैं,
इस साल अब तक डेढ़ लाख से ज़्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 19 अगस्त तक जारी रहेगी। यात्रा के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड 1.51 लाख यात्रियों ने दर्शन किए, लेकिन नए अमरनाथ यात्रियों को निराशा हुई क्योंकि पवित्र गुफा में बर्फ का शिवलिंग पूरी तरह पिघल गया है।