सूरत. गुजरात के सूरत में 5 मंजिला इमारत ढह गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 लोग मध्यप्रदेश के सीधी जिले के है. एक महिला गंभीर रूप से घायल है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है. अभी मलबा हटाने का काम चल रहा है.
हादसा शनिवार दोपहर में सूरत शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ. रेस्क्यू में जुटी टीम को रविवार सुबह तक 7 लोगों के शव मिल चुके थे. बिल्डिंग 2017 में ही बनी थी. सिर्फ 7 साल में ही पूरी बिल्डिंग के ढह जाने से इसके निर्माण की गुणवत्ता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सूरत सांसद मुकेश दलाल से बात की है. उन्होंने सभी शवों को सीधी पहुंचाने के लिए उनसे आग्रह किया.
दो से तीन लोगों के दबे होने की आशंका
शनिवार रात 9.10 बजे पहला शव निकाला गया. इसके बाद दूसरा शव 11.50 बजे, तीसरा 4 बजे, चौथा साढ़े 4 बजे और 4.45 पर एक साथ तीन शव निकाले गए. अब भी बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम चल रहा है. आशंका है कि मलबे में 2-3 लोग और दबे हो सकते हैं.
मजदूरी करने गए दो सगे भाइयों की भी मौत
हादसे में जान गंवाने वाले सीधी के पांच लोगों में दो सगे भाई थे. ये सभी मझौली थाना क्षेत्र के परासी और दियाडोल गांव के रहने वाले थे. सूरत मजदूरी करने गए थे. हादसे में जान गंवाने वालों के नाम अनमोल शालीग्राम, शिवपूजन शोखीलाल केवट, परवेज शोखीलाल केवट, लालजी बमभोली केवट, अभिषेक केवट, ब्रजेश हीरालाल गोड, हीरा मंडी बमभोली केवट हैं. हादसे में घायल कशिश शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिल्डिंग के दो फ्लोर पर ही लोग रहते थे
इमारत में रहने वाले शुभम ने बताया कि उनका 17 साल का छोटा भाई साहिल है. हादसे के दौरान वह कमरे में ही था. पूरी बिल्डिंग के दो फ्लोर ही भरे हुए थे. फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर ही लोग रहते थे. नीचे दो रूम और उसके ऊपर 6 रूम में लोग रहते थे. शुभम ने बताया- बाकी के फ्लोर खाली थे. हर एक रूम में कम से कम 5 लोग तो रहते थे. इस तरह दोनों फ्लोर में 20 से 25 लोग रहते थे. मेरे बगल में एक कमरा था, जिसमें एक आंटी रहती थीं. वे चार दिन पहले ही अपने भाई के साथ यहां रहने आए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: शराब तस्करी में पकड़ी गई क्राइम ब्रांच में तैनात महिला कांस्टेबल
बिहार, महाराष्ट्र ही नहीं गुजरात से भी जुड़े पेपर लीक के तार, शक के घेरे में 27 छात्र
गुजरात : देवभूमि द्वारका में 56 किलो हाई क्वालिटी वाली चरस जब्त, कीमत जान उड़ जाएंगे होश