हिंदी की युवा कथाकार दिव्या विजय को पहले ‘शशि भूषण स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशल सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह आयोजन हिंदी साहित्य की चर्चित ऑनलाइन मंच जानकीपुल द्वारा किया गया था. दिव्या विजय को उनके कहानी संग्रह ‘सगबग मन’ के लिए प्रदान किया गया. शशिभूषण नवलेखन पीढ़ी के प्रतिभाशाली कथाकार थे जिनका निधन कोरोना काल में हो गया था. उनकी स्मृति में जानकीपुल द्वारा यह सम्मान शुरू किया गया है.
‘शशि भूषण स्मृति पुरस्कार’ के लिए दिव्या विजय को 51 हजार रुपये की नकद राशि, प्रशस्त्रि पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया. चर्चित साहित्यकार अशोक वाजपेयी ने दिव्या को यह सम्मान प्रदान किया. इस पुरस्कार के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ और प्रियदर्शन थे. समारोह की अध्यक्षता ममता कालिया ने की. वाणी प्रकाशन की अदिति माहेश्वरी ने घोषणा की कि वे दिव्या विजय का नया संग्रह प्रकाशित करेंगी.