पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताव यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भगवान महादेव की भक्ति में डूबे हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने शिवलिंग से लिपटकर रुद्राभिषेक किया. इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पूरी तरह महादेव की भक्ति में लीन नजर आए.
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं. महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है. अशांति के बीच शांति पाना ही महादेव को पाना है. हर हर महादेव' यह वीडियो एक मिनट 25 सेकेंड का है, जिसमें तेज प्रताप यादव शिव के प्रति अपनी असीम भक्ति को जताते हुए दिखते हैं. सामने आया वीडियो बड़ा ही अद्भुत है. वीडियो में तेज प्रताप यादव शिवलिंग से लिपटे हुए बैठे रहते हैं. एक पुजारी भगवान महादेव के ऊपर जल और दुध चढ़ाते हुए दिखता है. पुजारी कई बार ऐसा करता है।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
Bihar: सीएम नीतीश कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, पटना के मेदांता अस्पताल में एडमिट
बिहार : गंगा दशहरा पर पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, परिवार के चार लोग लापता
Bihar: भीषण गर्मी से 13 लोगों की मौत, पटना समेत नौ जिलों में हीट वेव का अलर्ट