एक्टिवा से बेहतर स्टोरेज स्पेस, जानेें ऐसे दो स्कूटर के बारे में

एक्टिवा से बेहतर स्टोरेज स्पेस, जानेें ऐसे दो स्कूटर के बारे में

प्रेषित समय :11:20:28 AM / Tue, Jul 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. स्कूटरों में गियर नहीं होते इसलिए इन्हें चलाना काफी आसान होता है. स्कूटर कवाल चलाने में ही आसान नहीं होते, बल्कि इनमें सामान रखने के लिए भी ज्यादा स्पेस मिलता है. स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया जाता है, इसलिए आपको इनमें अलग से डिग्गी लगवाने की जरूरत भी नहीं पड़ती. देखा जाए तो बढ़िया फीचर्स और इंजन परफॉरमेंस होने के बावजूद स्पेस के लिहाज से Activa पीछे रह जाती है. हालांकि मार्केट में कुछ ऐसे स्कूटर भी उपलब्ध हैं जो एक्टिवा की कीमत पर उससे कहीं बेहतर स्टोरेज स्पेस दे रहे हैं. यहां हम आपको ऐसे दो स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं.

Ather Rizta
एथर रिज्टा कंपनी का सबसे नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो इसी साल लॉन्च हुआ है. मार्केट में यह सबसे ज्यादा स्टोरेज स्पेस के वाला एकमात्र स्कूटर है. एथर रिज्टा में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है. इसके साथ ही इसमें फ्रंट में 22 लीटर का फ्रंक (ग्लोव बॉक्स) भी मिलता है, जिससे स्कूटर में टोटल स्टोरेज स्पेस 56 लीटर तक हो जाता है.
एथर रिज्टा कंपनी की 450 सीरीज के बाद एक दम नया डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी का दावा है कि ये फूल चार्ज करने पर 160km तक चलेगा. एथर रिज्टा को 2 वैरिएंट और 3 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें RiztaS (2.9 kWh बैटरी), RiztaZ (2.9 kWh बैटरी) और RiztaZ (3.7 kWh बैटरी) शामिल है. रिज्टा रेंज की शुरुआती कीमत 1,09,999 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है. वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है.

River Indie
रिवर इंडी शानदार स्टोरेज स्पेस के साथ आने वाला लिस्ट में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है. रिवर इंडी में 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और 12-लीटर लॉकेबल ग्लव बॉक्स स्टोरेज मिलता है. कुल मिलकर इस स्कूटर में 55 लीटर का स्टोरेज स्पेस उपलब्ध है. River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 km की रियल वर्ल्ड रेंज देने का भी दावा करता है. इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड – इको, राइड और रश शामिल हैं. बैटरी पैक पांच घंटे में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक से लैस 14 इंच के अलॉय व्हील मिलता हैं. रिवर इंडी में DRLs के साथ LED लाइट मिलती है, साथ ही यूएसबी चार्जर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, 6-इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट आदि जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.