हरिद्वार. अगर आपने हरिद्वार में चंडी देवी और मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने का प्लान बनाया है तो आपको सीढ़ियों से ही जाना होगा। रोप वे का रखरखाव करने वाली कंपनी ने कुछ दिन के लिए रोप वे बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि इन्हें दोनों रोप वे को लंबे समय के लिए बंद नहीं किया गया है, बल्कि थोड़े वक्त के लिए इनका संचालन रोका गया है. दरअसल, चंडी देवी और मनसा देवी मंदिर रोप वे के अर्धवार्षिक रखरखाव के लिए उषा ब्रेको कंपनी, जो रोपवे का संचालन करती है, ने इन्हें बंद कर दिया है. उषा ब्रेको के अनुसार, “यह नियमित रखरखाव का काम है जो साल में दो बार किया जाता है. इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल ही मंदिरों तक जाना होगा.” यदि आप इन तारीखों के बीच मंदिरों में दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पैदल ही मंदिर तक जाना होगा.
रोपवे बंद होने की तारीखें:
मनसा देवी मंदिर: 9 जुलाई से 12 जुलाई 2024
चंडी देवी मंदिर: 15 जुलाई से 18 जुलाई 2024
रोपवे फिर से कब खुलेंगे:
मनसा देवी मंदिर: 13 जुलाई 2024
चंडी देवी मंदिर: 19 जुलाई 2024