रुस. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने रुस के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रूस के सर्वोच्च ऑवर्ड से सम्मानित करने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है. यह भारत-रूस की सदियों पुरानी गहरी मित्रता और आपसी विश्वास का सम्मान है.
इस आदेश की स्थापना 1698 में ज़ार पीटर द ग्रेट द्वारा यीशु के पहले प्रेरित और रूस के संरक्षक संत सेंट एंड्रयू के सम्मान में की गई थी. यह केवल सबसे उत्कृष्ट नागरिक या सैन्य योग्यता के लिए प्रदान किया जाता है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ रोसेटम पवेलियन का दौरा किया और कहा कि ऊर्जा भारत और रूस के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण स्तंभ है. नई दिल्ली इस क्षेत्र में मॉस्को के साथ संबंध और मजबूत करने को लेकर आशान्वित है. मोदी ने वीडीएनकेएच के रोसेटम मंडप में असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत-रूस सहयोग को समर्पित एक फोटो प्रदर्शनी देखी जिसका उद्घाटन नवंबर 2023 में किया गया था. यह वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के इतिहास में सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक है. मोदी ने यात्रा की अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ एटम पवेलियन का दौरा किया. ऊर्जा भारत और रूस के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण स्तंभ है और हम इस क्षेत्र में संबंध और मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आयुष शर्मा ने जारी किया फिल्म ‘रुसलान’ का नया पोस्टर
'रोर ऑफ रुसलान इंडिया टूर' के जरिए 7 शहरों का दौरा करेगी 'रुसलान' की टीम