मुंबई. शेयर बाजार आज यानी 10 जुलाई को ऑल टाइम हाई बनाकर गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,481 और निफ्टी ने 24,459 का ऑल टाइम हाई बनाया.
हालांकि, दिनभर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 426 अंक की गिरावट के साथ 79,924 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 108 अंक की गिरावट रही, ये 24,324 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिली.
बाजार में गिरावट के ये कारण
निफ्टी इस साल अब तक 12 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. वहीं, स्मॉल और मिड कैप के शेयरों में और ज्यादा तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद अब निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है. हर दूसरे दिन नए रिकॉर्ड हाई छूने के बाद, बुल्स बाजार को ऊपर ले जाने के लिए नए ट्रिगर्स की तलाश कर रहे हैं.
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि जब तक महंगाई दर 2 प्रतिशत की ओर बढ़ रही है, तब तक ब्याज दरों में कटौती उचित नहीं है. फेड ने यह भी चिंता व्यक्त की है कि ब्याज दरों को बहुत लंबे समय तक बहुत अधिक बनाए रखने से आर्थिक विकास को खतरा हो सकता है. गुरुवार को अमेरिका की महंगाई के आकड़े आ सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार की तेजी से म्यूचुअल फंड्स ने दिया औसत 17 प्रतिशत का रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में गोचर: के बाद जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव!
शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 से नीचे पहुंचा
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 260 अंक उछला, 22 हजार के पार बंद हुआ निफ्टी